Virat Kohli hints at Navdeep Saini and Sundar inclusion in playing 11 in fourth T20I match. Wellington will host fourth match and New zealand will aim to win their first match in Series. After beating host in hamilton, Kohli said, "We will try to win 5-0. There are a couple of guys who are sitting out like Sundar and Saini, they deserve to get a game. The idea is to win the remaining two games.
न्यूजीलैंड के खिलाफ चौथे टी20 मैच में भारतीय टीम में बड़ा बदलाव हो सकता है. इसका संकेत खुद विराट कोहली ने दे दिया है. विराट कोहली ने कहा है कि अगले मैच यानी चौथे टी20 मैच में नवदीप सैनी को मौका मिल सकता है. इस फेहरिस्त में वॉशिंगटन सुंदर भी शामिल हैं. यानी दो खिलाड़ियों को प्लेयिंग इलेवन से बाहर किया जाएगा. हैमिल्टन टी20 के बाद विराट कोहली ने कहा कि भारतीय टीम में बाकी मैचों के लिए अन्य खिलाड़ियों को मैदान पर उतरने का मौका दिया जा सकता है. विराट ने कहा, 'हम ये सीरीज 5-0 से जीतने की पूरी कोशिश करेंगे. वाशिंगटन सुंदर और नवदीप सैनी जैसे खिलाड़ी बाहर बैठे हैं, जो एक मैच खेलने के हकदार हैं. हमारी कोशिश सीरीज के बाकी बचे दोनों मैच जीतने की है.
#INDvsNZ #ViratKohli #NavdeepSaini